पानीपत में हनीट्रैप में फंसाकर युवती ने लूटे 5 लाख, युवक को रेप केस में फंसाने की दी धमकी

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 01:09 PM (IST)

हरियाणा डेस्कः पानीपत में हनीट्रैप का मामला सामने आया है। दरअसल, युवकी ने युवक को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 5 लूटे और मौके से फरार हो गई। इस मामले को लेकर पुलिस में पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

 ये है मामला

जानकारी के अनुसार करनाल के रहने वाले युवक ने पुलिस को दी शिकायत को बताया कि इंस्टाग्राम पर एक युवती से दोस्ती हुई थी। इसी बीच वे दोनों पानीपत के सेक्टर 18 स्थित एक रेस्टोरेंट में मिले। जहां उन्होंने चाय पी। इसके बाद 21 दिसंबर को युवती ने फोन कर कहीं बाहर घूमने चलने को कहा। इसके बाद वे दोनों गुरुग्राम चले गए, जहां दोनों ने सहमति से शारीरिक संबध बनाए और फिर सुबह पानीपत के लिए निकल गए। 

वापस आते समय सीएनजी भरवाते ही गिरोह को पानीपत टोल प्लाजा पर बुला लिया गया। इसी दौरान युवती ने अपनी सहेली और अन्य लड़कों को फोन कर पानीपत टोल प्लाजा पर आने की जानकारी दी। सुबह करीब 11 बजे जब वे पानीपत टोल प्लाजा पर पहुंचे तो 2 लड़कों ने उनकी कार के आगे अपनी कार अड़ा दी। दोनों लड़कों ने उसकी कार की चाबी छीन ली। इसके बाद वे उसे मॉडल टाउन थाने ले गए और उन लड़कों ने उसके खिलाफ रेप का केस दर्ज कराने की धमकी दी। साथ ही 10 लाख रुपये की मांग की। मामला 8 लाख में तय हुआ। जिसके बाद 5 लाख रुपये मौके पर ही ले लिए गए। जबकि 3 लाख रुपये अगले दिन देने पर सहमति बनी।

आरोपी युवती के खिलाफ मामला दर्ज

इसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर बीएनएस की धारा 308(2), 308(7) और 61(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी युवती समेत अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static