पानीपत: चुनावी रंजिश में पति-पत्नी समेत पुत्र पर हमला, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 07:53 PM (IST)

पानीपत(सचिन): शहर के नंबरी गांव में वोट नहीं देने पर सिविल अस्पताल के बाहर 10-12 लोगों ने  पति-पत्नी और बेटे पर दोबारा हमला कर दिया। जिससे तीनों जख्मी हो गए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना की शिकायत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

बता दें कि गांव नंबरी के रहने वाले देवेंद्र के खेत पर बलिंदर पहलवान ने जबरन कब्जा किया हुआ है। इस बार वह जिला परिषद का चुनाव लड़ा था। उसके व्यवहार को देखते हुए देवेंद्र ने उसे वोट नहीं दिया। जिसके चलते बलिंदर उससे मतदान से लेकर मतगणना तक झगड़ा करने का प्रयास कर रहा था, लेकिन वह विफल हो जाता था। सोमवार को वह देवेंद्र के खेत को जबरन कब्जा जमाने के लिए गोबर उपले रख दिए। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और बलिंदर ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। जिसके बाद घायलों ने मेडिकल करवाने अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन अभी भी आरोपियों का मन नहीं भरा था। वहां भी पहुंचकर घायलों पर हमला कर दिया,जिससे वे और जख्मी हो गए अस्पताल में हुई सारी वारदात सिविल अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हमला करने के दौरान आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। मौके पर लोगों की भीड़ आरोपी वहां से फरार हो गए। डीएसपी संदीप कुमार ने बताया की थाना शहर को निर्देश दिए गए हैं कि मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी। 

 

  (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static