दहेज प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम, पति समेत तीन के खिलाफ केस
punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 10:24 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): सोहना थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक विवाहिता द्वारा दहेज प्रताड़ना से तंग आकर खौफनाक कदम उठा लिया। विवाहिता ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर पति समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, शिकायत में गांव रानीका सिंघोला निवासी रामफल ने बताया कि रायबरेली का रहने वाला रोहित अपने परिवार के साथ गांव रानीका सिंघोला स्थित के के फार्म हाउस पर रहता है और खेती करता है। एक साल पहले उनकी बेटी नीता की शादी रोहित के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही रोहित व उसके परिजन नीता को दहेज के लिए परेशान करते थे। सोमवार को नीता का शव पंखे से लटका मिला। नीता ने दुपट्टे का फंदा बनाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। शव को जब रोहित ने पंखे से लटका देखा तो इसकी जानकारी अपने पिता राकेश व उसकी पत्नी राजबती को दी।
वहीं, घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के भाई रामफल ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि शादी के बाद से ही रोहित, राजबति और राकेश उन पर दहेज कम लाने का ताना मारते हुए लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। इसी प्रताड़ना से तंग आकर नीता ने यह कदम उठाया। इस पर पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 3(5), 80 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।