स्कूल न जाने पर मां ने डांटा तो नाराज होकर घर से चला गया बच्चा, 2 बहनों का इकलौता भाई है लापता छात्र
punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2023 - 10:49 AM (IST)

पानीपत : पानीपत शहर से चौथी कक्षा के छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है। दरअसल छात्र को स्कूल न जाने पर मां ने डांट दिया। इसी बात से दुखी होकर वह घर से निकल गया। परिजनों ने यूपी में अपने पैतृक गांव सिसौनी तक बेटे की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। अब शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छात्र के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।
लापता छात्र की मां ने बताया कि वह मूल रूप से गांव सिसौनी, जिला सहारनपुर, यूपी की रहने वाली है। इन दिनों वह पानीपत की मोतीराम कॉलोनी में किराए के मकान में रहती है। उसके तीन बच्चे है। 2 बड़ी बेटियां है। छोटा बेटा मोंटी है, जो नूरवाला स्थित सरकारी स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ता है। 20 जुलाई को मोंटी स्कूल जाने में आना-कानी कर रहा था तो उसने उसे खूब फटकार लगाई।
मां ने कहा कि अगर स्कूल नहीं जाएग तो पूरी जिंदगी हमारी तरह मजदूरी करेगा। पढ़-लिखकर अफसर बनने वाले स्कूल से छुट्टी नहीं करते। मां के समझाने पर मोंटी को कुछ समझ नहीं आया। उसे बस मां की डांट का बुरा लगा। वह स्कूल नहीं गया। मां अपने काम पर चली गई। शाम को जब वह वापस लौटी तो देखा कि मोंटी घर पर नहीं था। इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई, लेकिन उसका कही कोई सुराग नहीं लगा। इस दौरान पता लगा कि वह 20 ही नहीं, बल्कि पिछले 4 दिन से स्कूल आ ही नहीं रहा है। रेखा का कहना है कि मोंटी सिर्फ 20 को घर पर रहा, पिछले दिनों वह घर से स्कूल के लिए निकला है और छुट्टी के समय घर वापस लौटा था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)