Panipat News: 4 दिन बाद मिला नहर में डूबे युवक का शव, पानी में नारियल लेने उतरा था
punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 01:14 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा): बीती 14 फरवरी को डूबे हुए युवक का शव आज नहर से बरामद किया गया। ये युवक नहर से नारियल निकालने के लिए गया था। मृतक युवक की पहचान 21 वर्षीय अभिषेक के तौर पर हुई है। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
नहर से नारियल निकाल रहा था युवक
जानकारी के अनुसार 14 फरवरी को अभिषेक नहर में बहे हुए नारियल निकाल रहा था। नारियल निकालते वक्त उसका पैर नहर में फिसल गया और वह पानी में डूब गया। उस दौरान आसपास के लोगों ने उसे बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। अभिषेक करीब डेढ़ महीने पहले यूपी के बागपत से पानीपत आया था। अभिषेक के मामा पानीपत की पूजा विहार कॉलोनी में अपना घर बना रहे थे तो काम मे हाथ बंटवाने के लिए वह पानीपत आया था।
हादसे के 4 दिन बाद मिला युवक का शव
14 फरवरी को उसने नहर में नारियल तैरता हुआ देख और वह नारियल निकालने गया तो उसी दौरान वह नहर में डूब गया। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। हादसे के 4 दिन बाद यानी 17 फरवरी को युवक का शव में बिंझौल गांव के पास नहर में रेत में दबा हुआ मिला। हादसे के बाद से परिजनों में शोक की लहर छा गई है।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
नहर से युवक का शव मिलने की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)