पानीपत जिले को आमिर खान के हाथों मिला स्वच्छता के मामले में नंबर वन का खिताब(VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2020 - 02:49 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : स्वच्छ भारत मिशन योजना  के तहत पानीपत जिला उत्तरी क्षेत्र में नंबर वन के अवॉर्ड से नवाजा गया है। फिल्म स्टार आमिर खान ने पानीपत की एडीसी प्रीति को यह सम्मान देकर सम्मानित किया। टीम में काम करने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने जिम्मेदारी निभाई थी। वहीं पानीपत जिले के 180 गांव से 20,530 किलो प्लास्टिक कचरा व सामूहिक तौर पर गड्ढे बनवा कर और गांव को खुले में शौच से मुक्त बनाने पर यह अवॉर्ड मिला। एडीसी प्रीति ने कहा कि इस मुकाम को हासिल करने में सभी ने अपना सहयोग दिया है उन्होंने कहा कि अभी 100% काम नहीं हुआ है। अभी काम बहुत बाकी है और जो सफाई अभियान की मुहिम हमने छेड़ी है, इसे निरंतर जारी रखना है।

PunjabKesari

एडीसी प्रीति ने कहा कि प्लास्टिक बैन पर हम काम कर रहे हैं। वहीं महिलाओं के अभूतपूर्व योगदान से प्रीति गदगद हैं उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाओं ने इस काम में बहुत सहयोग दिया है लेकिन उनके व्यवहार को बदलना बहुत मुश्किल है। हमने ग्रामीण महिलाओं के व्यवहार में बहुत तब्दीली लाई और इसलिए वे अपना योगदान करने में अव्वल रहीं। इस पूरी टीम में दो महिलाओं ने अहम रोल अदा किया है जिसका नाम सुमेध है जो एमआईएस के पद पर कार्यरत है और दूसरी रितु मलिक जो ब्लॉक कोर्डिनेटर है वह भी इस अवार्ड मिलने से बहुत खुश है।

PunjabKesari

परियोजना अधिकारी जगमिंदर ने भी इस अवॉर्ड मिलने पर खुशी जाहिर की है उन्होंने कहा ​कि ग्रामीण परिवेश में जो खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के चलते हमें यह अवॉर्ड मिला है। वहीं अहमद वारिस ने कहा कि हम प्लास्टिक को पूरी तरह से गांव में बैन कर रहे हैं और अब जल्दी प्लास्टिक से सड़कों का निर्माण करेंगे जिस केपीडब्ल्यू के साथ हमारी बातचीत हो गई है और जल्दी इसके परिणाम सामने आने वाले हैं..


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static