पानीपत की बेटी ने NEET की परीक्षा में ऑल इंडिया में हासिल किया 54वां रैंक, कैंसर का डॉक्टर बनना चाहती है वृंदा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2023 - 10:08 PM (IST)

पानीपत(सचिन): शहर की बेटी वृंदा भाटिया ने ऑल इंडिया रैंक में 54 वां स्थान हासिल कर हरियाणा प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। वृंदा भाटिया ने में 710 में से 520 अंक हासिल कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। वह कैंसर का अच्छा डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है।  

सातवीं कक्षा से ही डॉक्टर बनने का मन बना लिया

वृंदा भाटिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने सातवीं कक्षा में ही नीट की परीक्षा पास कर डॉक्टर बनने का मन बना लिया था। उन्होंने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि उन्हें भारत के सबसे सर्वश्रेष्ठ एम्स मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिल जाएगा। जिसके बाद उन्होंने कहा कि वह एमबीबीएस करेंगी और उसके बाद एमडी भी करेंगी।

प्रतिदिन कम से कम 16 घंटे करती थी पढ़ाई

वृंदा का टारगेट कैंसर की अच्छी डॉक्टर बनने का है। उसने बताया कि  नीट की परीक्षा की तैयारी करने के लिए फैमिली ने फुल सपोर्ट मिला है। उसे जिस चीज की जरूरत पड़ती थी परिवार वाले मुहैया करवाते थे। साथ ही घर का वातावरण भी एकदम अच्छा था, जिससे नीट की परीक्षा में सफलता मिली है। उसने बताया कि वह एक दिन में कम से कम 16 घंटे पढ़ाई करती थी। परीक्षा की तैयारी के समय वह किसी भी सोशल प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट नहीं बनाया और हमेशा दूरी बनाकर रखी।

वृंदा के पिता ने बताया कि वृंदा ने नीट की परीक्षा की तैयारी के लिए 3 साल कड़ी मेहनत की है। जिसके बाद उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। वृंदा के पिता ने बताया कि वृंदा ने अपने परिवार में और रिश्तेदारी में होने वाले शादी व अन्य फंक्शन से भी हमेशा दूरी बनाए रखी। वह तीन साल तक पूरी दुनियादारी भूल गई। वृंदा की मां ने बताया कि हमारे परिवार में इंजीनियर तो कहीं थे, लेकिन कोई भी डॉक्टर नहीं था। इसलिए बेटी डॉक्टर बनना चाहती है। इस परीक्षा के परिणाम से हमे बहुत खुशी मिली रही है। वहीं जहां से उसने कोचिंग की थी,उस इंस्टिट्यूट में भी उसे सम्मानित किया गया। 

              (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

 

 

  

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static