Panipat: रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 05:15 PM (IST)
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत के इसराना के एनसी कॉलेज के पास एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही इसराना थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल दीनदयाल को तुरंत एनसी कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार, बनारस निवासी दीनदयाल 26 नवंबर की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे किसी काम से मोटरसाइकिल पर जा रहा था। तभी रॉन्ग साइड से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी गंभीर थी कि बाइक सहित दीनदयाल ट्रैक्टर के नीचे आ गया।

गुरुवार को परिजन पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे। उनका कहना है कि शिकायत पुलिस को दे दी गई है। वहीं, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)