हिमाचल और हरियाणा को जोड़ने वाले एकमात्र पुल का हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त, कई गांवों का शहर से सम्पर्क टूटा
punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2023 - 11:53 AM (IST)

यमुनानगर(सुमित): पहाड़ों पर हो रही बरसात के कारण बरसाती नदियां भी इन दिनों उफान पर है। यमुनानगर के रंजीतपुर इलाके में सोमनदी ऐसे उफान पर आई कि वहां हिमाचल और हरियाणा को जोड़ने वाला एकमात्र पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त कर पानी आगे निकल गया । यही नहीं इस पुल के टूटने से हरियाणा हिमाचल का संपर्क इस रास्ते से पूरी तरह से टूट चुका है । यमुनानगर के दर्जनों गांव इस पुल की दूसरी तरफ है जिनका संपर्क भी अब शहर से टूट चुका है। ऐसे में पुलिस ने पुल के दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगा दी है। ऐसे में लोगों की माने तो वह अपनी कार को दूर खड़ी कर पैदल यहां से अपने घर जा रहे हैं जो कि कई किलोमीटर पड़ रहा है।
हरियाणा के शिक्षा एवं वन मंत्री विभिन्न अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों में दौरे पर निकले। इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत की और उनके समस्या को जाना और उन्हें दूर करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। मीडिया से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री कवर पाल गुर्जर ने कहा कि इस बार कालका से कलेश्वर तक के पहाड़ी एरिया में भारी वर्षा हुई है।, जिसके चलते मैदानी इलाकों में उसका बहुत अधिक असर देखने को मिला है। प्रतापनगर, खिजराबाद, छछरौली सहित विभिन्न गांवों में भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि कई सड़कों को भी भारी क्षति हुई है। 50% से अधिक खेत एवं फसलें पानी में गिरी हुई हैं। सही स्थिति का पता पानी निकलने के बाद चलेगा।
गुर्जर ने कहा कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों की बैठक बुलाई और अधिकारियों को तुरंत सभी उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि इंद्री में भी कुछ लोग फंस गए थे जिन्हें सकुशल निकाल लिया गया है । जहां जो भी स्थिति होगी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उन्हीं के हिसाब से कार्रवाई की जाए।