रेवाड़ी के निजी अस्पताल में मरीज ने किया सुसाइड, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 04:16 PM (IST)
हरियाणा डेस्कः रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मरीज ने सुसाइड कर लिया। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल भेजा। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार राजस्थान के बूढी बावल का रहने वाला 42 वर्षीय निहाल सिंह अस्पताल में भर्ती था। 28 नवंबर को गांव किशनगढ़ बालावास हिसार ट्रेन लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गया था। इसके बाद परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा था। मृतक युवक के 2 बच्चे हैं और मजदूरी करके घर का पालन पोषण करता था।
इस घटना को लेकर थाना प्रभारी रतनलाल ने बताया है कि निजी अस्पताल में एक मरीज के सुसाइड करने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि युवक मानसिक रूप से परेशान था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)