नशा मुक्ति केंद्र में हुई थी मरीज की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Sunday, May 22, 2022 - 03:28 PM (IST)

सोनीपत: खरखौदा में सोनीपत मार्ग पर स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती व्यक्ति की मौत गिरने से नहीं हुई थी। उसे बुरी तरह पीटा गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोट के 23 निशान मिलने के बाद अब उसके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर शिकायत दी है। पुलिस ने हत्या, षड्यंत्र और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

करनाल के पुंडरी निवासी रामपाल को चार मई की सुबह खरखौदा सीएचसी में लाया गया था जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मृतक के भाई जयपाल ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की मांग की थी। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर उसमें रामपाल के शरीर पर चोट के 23 निशान पाए गए हैं। जिसके बाद मृतक की पत्नी रेणु ने नशा मुक्ति केंद्र संचालक व कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static