Gohana: मौसम बदलने के कारण सर्दी-जुखाम व बुखार के बढ़ रहे मरीज

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 02:36 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : बारिश के चलते मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के कारण लोग विभिन्न बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण बुखार, सर्दी-जुखाम और खांसी के मरीज बढ़ रहे हैं। गर्मी और बारिश के कारण सांस का संक्रमण बढ़ रहा है। इसके मुख्य लक्षण में बहती नाक, सिरदर्द, ठंड लगना, बुखार और शरीर में दर्द शामिल है। 

जानकारी के मुताबिक गोहाना बरोदा रोड पर स्थित नागरिक अस्पताल में ऐसे मरीजों की संख्या 50 फीसदी से ज्यादा है। ओपीडी में रोजाना दो सो से बढ़कर पांच सौ पर पहुंच गई है। बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए गोहाना नागरिक अस्पताल में एसएमओ ने आज गोहाना, बनवासा व मदीना पीएचसी में काम करने वाले वर्करों के साथ मीटिंग कर जरुरी दिशा निर्देश दिए। डॉक्टरों ने इस मौसम में सावधानी बरतने की सलाह दी हैं। डॉक्टर का कहना है कि यह सीजनल बीमारी है। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। जिन मरीजों की हालत गंभीर होती है, उन्हें ही भर्ती किया जाता है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static