रिश्वत लेते हुए पकड़े गए पटवारी और सहायक को रिमांड के बाद भेजा जेल

punjabkesari.in Thursday, Jun 09, 2022 - 11:45 AM (IST)

कैथल: पटवार भवन से सोमवार को रिश्वत लेते हुए पकड़े गए पटवारी व सहायक को एक दिन के रिमांड के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। विदित रहे कि अंबाला विजिलेंस ने सोमवार छह जून को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते एक पटवारी और उसके सहायक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। मौके से दोनों के पास से दो हजार रुपये के अलावा करीब 22 हजार रुपये बरामद हुए थे।

विजिलेंस की टीम ने इन 22 हजार रुपये के स्रोत का पता लगाने के लिए दोनों को न्यायालय में पेश किया। जहां से एक दिन का रिमांड लिया था। इस नकदी में से 16 हजार रुपये पटवारी के पास मिले थे। पटवारी ने बताया कि उसके भाई ने जमीन के ठेके के 12 हजार रुपये उसे दिए थे। अंबाला विजिलेंस इंस्पेक्टर जोगिंद्र सिंह ने बताया कि पटवारी हरबंस और उसके सहायक अनिल को एक दिन के रिमांड के बाद न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static