3 हजार रुपए के साथ धरा गया रिश्वतखोर पटवारी, खराब फसलों के मुआवजे में मांग रहा था आधा हिस्सा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2023 - 04:36 PM (IST)

रेवाड़ी(महेंद्र) : स्टेट विजिलेंस टीम ने रिश्वतखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को 3 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी डहीना उप तहसील में कार्यरत था। उसने किसान की खराब हुई फसल के रूप में मिलने वाली राशि का आधा हिस्सा मांगा था। आरोपी पटवारी के खिलाफ करप्शन की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

 

PunjabKesari

 

किसान की शिकायत पर विजिलेंस ने जाल बिछाकर किया काबू

जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के गांव जैनाबाद के रहने वाले एक किसान की फसल खराब हो गई थी। पटवारी को गिरदावरी रिपोर्ट तैयार करनी थी। इसकी ऐवज में आरोपी पटवारी हवा सिंह ने उससे मुआवजे के रूप में मिलने वाली राशि का आधा हिस्सा मांगा था। आरोपी पटवारी ने एडवांस के रूप में 3 हजार रुपए मांगे थे। किसान ने पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत विजिलेंस को दी। विजिलेंस टीम ने बुधवार को जाल बिछाकर आरोपी पटवारी को डहीना उपतहसील से 3 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

Recommended News

static