गुरुग्राम पुलिस ने उठाया विशेष कदम, जिले में खोला ''पहल सेंटर''

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 03:10 PM (IST)

गुरुग्राम (सतीश राघव): गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर ऑफिस में बच्चों के लिए पहल सेंटर की शुरूआत की गई हैं। जिसमें उन बच्चों को रखा जाता है जब किसी की मां किसी अपराध की शिकायत करने आई हो या फिर किसी अपराध के जुर्म में बच्चे की मां को गिरफ्तार किया हो उसी दौरान जो बच्चे साथ में आते हैं उनके खेलने के लिए इस पहल सेंटर को खोला गया हैं।

पहल सेंटर में एनजीओ की काउंसलर के साथ महिला पुलिसकर्मी भी तैनात रहती है। इस सेंटर में बच्चों के खेलने का पूरा साजो समान रखा गया है ताकि उनकी मानसिक स्थिति ठीक हो सके। इस दौरान यहां पर ऐसे पीड़ित बच्चों के मनोरंजन करने के साथ-साथ उनसे अपराधियों के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी। साथ ही बच्चे अपने साथ हुए हादसे को भी भूला पाएंगे। हरियाणा में पहली बार इस तरह का पहला सेंटर पुलिस के जिला मुख्यालय में खोला गया हैं। 
PunjabKesari
पहल सेंटर के जरिए बच्चों को मानसिक स्थित के साथ ऐसे काउसिंग भी की जाएगी जो किसी अपराध के गवाह बनते हैं। पुलिस इन पहल सेंटर में बच्चों को खेेलकूद और आराम के साथ अपराधियोंं की धरपकड़ के लिए पूरी जानकारी ले सके।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static