इकोग्रीन कंपनी पर 87 लाख रुपये का पेनल्टी, निगम ने साढ़े 3 करोड़ रुपए की रोकी पेमेंट

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 12:44 PM (IST)

फरीदाबाद (दिवेंद्र कौशिक): फरीदाबाद में कूड़ा उठाने वाली इकोग्रीन कंपनी के खिलाफ नगर निगम ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम कमिश्नर अनीता यादव ने कूड़ा उठाने में लापरवाही बरतने पर 87 लाख रुपये की पेनल्टी लगा दी है और इको ग्रीन कंपनी की साढ़े 3 करोड़ रुपए की पेमेंट को भी रोक दिया गया हैष। वहीं इस मामले में थर्ड पार्टी से जांच कराने के आदेश दिये गये हैं जब तक जांच पूरी नहीं होगी तब कंपनी की पेमेंट जारी नहीं की जायेगी।

PunjabKesari, Bjp, Congress, Police, Crime, election, Assembly, breaking, latest news, Cm

नगर निगम कमिश्नर अनीता यादव ने बताया कि इकोग्रीन कंपनी के पास कूडा उठाने के लिये पर्याप्त साधन नहीं हैं जिसके चलते शहर की सफाई ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है। जिसके चलते आये दिन लापरवाही की शिकायतें मिल रही थी, इसलिये 87 लाख रुपये की पेनल्टी लगाकर साढ़े 3 करोड़ रुपए की पेमेंट को रोक दिया गया है, अब जब तक इस मामले में जांच नहीं हो जाती तब तक कंपनी को पैसा नहीं दिया जायेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Related News

static