पेंसिल बनाने वाली कंपनी करोड़ों की चपत लगाकर फरार, हरियाणा सहित दिल्ली के लोग हुए शिकार

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2020 - 09:21 PM (IST)

झज्जर (प्रवीण): हरियाणा के झज्जर में एक कम्पनी सैकड़ों लोगों को करोड़ों रूपए की चपत लगाकर फरार हो गई। कम्पनी के मुख्य गेट पर ताला लटका है और वहां एक नोटिस चस्पा दिया गया है। कम्पनी का काम पेंसिल पर कलर चढ़वाकर लोगों से वापस लेने का था और बदले में उन्हें उनके मेहनताने के पैसे देना भी था। कम्पनी ने इसके लिए लोगों से बकायदा एग्रीमेंट किया था, जिसके तहत लोगों से ढाई से तीन लाख रूपए लिए जाते थे और कम्पनी से ही उन्हें पेंसिल पर कलर चढ़ाने के लिए करीब 92 हजार रूपए लिए जाते थे। 

PunjabKesari, haryana

कम्पनी के झांसे में आकर रूपए गंवाने वाले डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग गुरूवार को सिटी थाने पहुंचे और कार्यवाही की मांग कर एक लिखित शिकायत सौंपी। शिकायत में कहा गया है कि कम्पनी ने उनके साथ धोखाधड़ी की है और कम्पनी का मालिक अब कम्पनी के गेट के बाहर ताला लटका कर फरार हो गया है। इस मामले में फिलहाल पुलिस ने जांच करने की बात कही है। 

जानकारी के अनुसार झज्जर की देशवाल मार्केट में एसबीपी स्मार्ट सोलूशन प्राईवेट लिमिटेड़ के नाम से कुछ माह पूर्व एक कम्पनी खोली गई थी। इस कम्पनी ने झज्जर जिले के ही नहीं बल्कि चरखी दादरी, सोनीपत सहित प्रदेश के अन्य जिलों के अलावा दिल्ली के लोगों को प्रलोभन स्वरूप अपने झांसे में ले लिया। इस कम्पनी का मुख्य काम पेंसिल पर कलर चढ़ाने का था। जिसके तहत उन्होंने उनके यहां आने वाले लोगों से बकायदा एग्रीमेंट किया था। इसके लिए अनेक लोगों से लाखों रूपए भी लिए गए थे। 

PunjabKesari, haryana

आरोप है कि शुरूआती दौर में तो कम्पनी ने अपनी पेठ जमाने के लिए एग्रीमेंट अनुसार नियम व शर्तों का पालन कर उनके वारे-न्यारे भी किए। लेकिन जब कम्पनी की शाख बढ़ी और उनके झांसे में आने वाले लोगों की चेन से चेन जुड़ती चली गई तो दो रोज पूर्व कम्पनी अपनी बोरिया-बिस्तर समेट कर फरार हो गई। 

हालांकि कम्पनी ने गेट पर ऑफिस दो दिनों तक बंद रहने की सूचना के लिए एक नोटसनूमा पत्र भी चस्पा किया हुआ था। लेकिन लोगों की माने तो कुछ रोज से कम्पनी मालिकों के बरताव में भी बदलाव आया हुआ था और वह कम्पनी में काम करने वालों को पैसे देने में भी आनाकानी करने लगे थे और कच्चा माल भी अधिक नहीं दे रहे थे। लेकिन लोगों को नहीं पता था कि कम्पनी मालिकों का यह व्यवहार उनके फरार होने की तरफ इशारा करता है। उधर, इस मामले में पुलिस ने शिकायत लिए जाने के बाद जांच करने की बात कही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static