3 राज्यों में BJP को जीत दिलाकर लोगों ने PM मोदी की नीतियों पर लगाई मोहर: अनिल विज
punjabkesari.in Sunday, Dec 03, 2023 - 03:38 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जीत की सभी को बधाई देते हुए कहा कि तीन राज्यों में भाजपा को जीत दिलाकर लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों पर स्वीकारोत्ति की मोहर लगा दी है।
आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए विज ने कहा कि यह जीत केवल तीन प्रदेशों की नहीं बल्कि सारे देश की बात है कि लोग आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को स्वीकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस जीत में सभी का मिला-जुला प्रयास है, मगर रहनुमाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे है तो इसलिए इस जीत को इसलिए इस जीत को “मोदी फैक्टर” ही कहा जाएगा।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)