1995 में रोहतक को डुबोने वाली ड्रेन नम्बर 8 से डरे हैं लोग, प्रशासन का दावा - बाढ़ से निपटने के लिए सभी इंतजाम पूरे
punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2023 - 09:32 PM (IST)
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : पूरे प्रदेश में भारी बरसात के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है और यमुना तथा घग्गर नदी के साथ लगते गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। ऐसे में रोहतक शहर के लोग भी डरे हुए हैं और उन्हें 1995 की याद आ रही है जब ड्रेन नंबर 8 ने रोहतक शहर के साथ साथ पूरे जिले को डुबो दिया था। अब भी उन्हें फिर से यही डर सताने लगा है कि अगर ड्रेन में बरसात का ज्यादा पानी आ गया तो यह टूट जाएगी। क्योंकि ड्रेन की अच्छी तरह से सफाई नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि 1995 में ऐसे ही हुआ था, ज्यादा पानी ड्रेन के अंदर आ गया लेकिन सफाई ना होने की वजह से पटरी टूट गई थी और जिसकी वजह से लोगों का काफी नुकसान हुआ था।
वहीं जिला उपायुक्त अजय कुमार का कहना है कि जिस तरह से प्रदेश में हाई अलर्ट है। उसे लेकर जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी की गई है। बाढ़ नियंत्रण को लेकर बैठक की गई थी और सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। जहां तक ड्रेनों की सफाई की बात है तो सफाई की जा चुकी है और अगर फिर भी लोगों को कहीं कमी लग रही है उसे भी दुरुस्त कर दिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)