पानी की किल्लत झेल रहे लोगों ने नगर निगम ऑफिस में किया हंगामा, जमकर की नारेबाजी

punjabkesari.in Monday, Dec 28, 2020 - 05:11 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित): पिछले 35 दिनों से पानी की किल्लत झेल रहे पुराना हमीदा कॉलोनी वासियों ने सोमवार को नगर निगम में पहुंच हंगामा किया और निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हमीदा की खड्डा कॉलोनी से आई महिलाओं ने बताया कि हम पिछले एक महीने से परेशान है। घरों में पानी नहीं आ रहा कोई हमारी सुनवाई नहीं कर रहा है। हमने इस समस्या को लेकर दो बार हमीदा में जाम भी लगाया, लेकिन कोई हल नहीं निकला। इसक चलते वह नगर निगम ऑफिस आए और मेयर मदन चौहान से बातचीत की। उन्होंने आश्वासन दिया है कि शाम तक पानी आ जाएगा। वहीं लोगों ने कहा कि अगर 72 घंटे तक पानी नहीं आया तो हम फिर प्रदर्शन करेंगे।  

PunjabKesari, haryana

नगर निगम के मेयर मदन चौहान ने बताया उनके संज्ञान में कल ये मामला आया था। उन्होंने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत की है। इसको लेकर कॉलोनी वासी उन्हें मिले हैं। शाम तक इनकी समस्या का समाधान हो जाएगा। वहीं अब देखना होगा कि कब तक मेयर का आश्वासन पूरा होगा। फिलहाल सभी कॉलोनी वासियों को उम्मीद है कि शायद अब पानी आ जाएगा, नहीं तो फिर उन्हें संघर्ष करना पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Related News

static