गीदड़ों को मारकर खा रहे झुग्गी झोंपड़ियों में रहने वाले लोग, एक आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, May 16, 2020 - 04:04 PM (IST)

भिवानी (ब्यूरो) : जहां एक ओर शहर की समाजसेवी संस्थाएं प्रवासी मजदूरों के अलावा झुग्गी झोंपड़ियों में रहने वाले लोगों तक दिन रात खाना पहुंचाने में जुटी हुई है। वहीं निनाण के पास झुग्गी झोंपड़ियों में रहने वाले कुछ लोग गीदड़ों को पकड़ उन्हें मारकर पकाकर खाने का काम कर रहे है। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस और वाइल्ड लाइफ विभाग की टीम ने इन झोंपड़ियों में शुक्रवार को छापा मारते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से गीदड़ के एक बच्चे, लंगूर और इन गीदड़ों को पकड़ने वाले करीब दर्जन भर शिकंजे बरामद किए है। आरोपी के खिलाफ विभाग की टीम ने वाइल्ड लाइफ एक्ट 1972 के तहत केस दर्ज किया है।

रात को बिछाते हैं शिकंजों का जाल

इस बारे में इस्पैक्टर देवीलाल ने बताया कि वैसे तो जिले में गीदड़ों की संख्या बहुत कम है। मगर निनाण के खेतों में अब भी इनकी अच्छी खासी संख्या है। उन्होंने बताया कि इन गीदड़ों को पकड़ने के लिए ये आरोपी अपने द्वारा तैयार किए गए शिकंजों को रात के समय जगह-जगह छोड़ देते हैं। इसके बाद इन शिकंजों में जो भी गीदड़ या उसका बच्चा फंसता है वे उसे पकड़कर उसे मारकर पकाकर खाने का काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में उनकी टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। 





 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Related News

static