अंबाला में बाढ़ के बाद बिजली कटौती से परेशान लोगों ने दिया धरना, पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया

punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 01:21 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा के कई जिले इस समय बाढ़ की समस्या से जूझ रहे हैं। बाढ़ का प्रभाव सबसे अधिक अंबाला में देखने को मिला। वहीं अब बाढ़ के बाद अंबाला वासियों को  बिजली संकट से भी दो चार होना पड़ रहा है। जिसको लेकर लेकर धरना दे रहे डिप्टी मेयर राजेश मेहता सहित कई पार्षदों को अंबाला पुलिस ने हिरासत ने में लिया है। इस दौरान लोगों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने इस दौरान बिजली दफ्तर पर लगे ताले को भी तुड़वाया। पुलिस का कहना है कि धरना दे रहे सभी लोगों को फिलहाल हिरासत में लिया गया है।

बिजली विभाग के एसडीओ जोगिंदर ने बताया कि हर किसी का फोन उठाते हैं। कई बार रेंज की प्रॉब्लम होती है जिसके कारण फोन नहीं मिल पाता। बिजली विभाग बिजली देने को तैयार है, लेकिन पावर हाउस में प्रॉब्लम आ रही है। उम्मीद है कि 1:00 बजे तक रिपेयर वर्क पूरा हो जाएगा फिर बिजली चालू हो जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static