एम्स को लेकर जेल भरो आंदोलन में जनता ने दिखाई ताकत, दी गिरफ्तारी

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2019 - 10:34 AM (IST)

रेवाड़ी (वधवा): एम्स बनाओ संघर्ष समिति ने पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार रविवार को आयोजित महापंचायत में सरकार पर जमकर प्रहार किए और एम्स मनेठी में ही बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान सैंकड़़ों लोगों ने गिरफ्तारी देकर अपनी मंशा जाहिर कर दी कि वे अब आर-पार की लड़ाई को तैयार हैं। महापंचायत में 1 सितम्बर को जिला सचिवालय का घेराव करने का ऐलान भी किया गया। महापंचायत को लेकर पुलिस प्रशासन पहले से ही चाक-चौबंद दिखाई दिया। महापंचायत में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर, पूर्व मंत्री कै.अजय सिंह यादव, पूर्व मंत्री शकुंतला भगवाडिय़ा, पूर्व विधायक नरेश यादव व अन्य नेता शामिल थे। 

संघर्ष समिति के चेयरमैन व मनेठी के सरपंच श्योताज सिंह,कर्नल राजेन्द्र सिंह,जिला पार्षद आजाद सिंह नांधा,डा.एच.डी. यादव, का. राजेन्द्र सिंह ने कहा कि महापंचायत में जुटी भीड़ की भावनाओं की यदि अभी भी अनदेखी की गई तो भविष्य में सरकार को इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के उदासीन रवैये से जनता में भारी रोष है।महापंचायत में पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि भाजपा एक राजनीतिक पार्टी न होकर जुमला पार्टी है। जो चुनाव के समय जुमले फैंकती है और जनता को गुमराह करते हुए सत्ता हथिया लेती है जिसका जीता जागता उदाहरण मनेठी का घोषित एम्स है। कै. अजय सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की स्टैंङ्क्षडग कमेटी व नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल से इजाजत नहीं मिलने तक एम्स का निर्माण शुरू नहीं हो सकता। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Related News

static