1 क्विंटल 26 किलो डोडा पोस्त सहित व्यक्ति काबू, पंजाब का रहने वाला है तस्कर
punjabkesari.in Monday, Feb 13, 2023 - 04:29 PM (IST)

अंबाला (अमन) : नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए अंबाला पुलिस का अभियान लगातार जारी है। जिसमें पुलिस को कामयाबी भी मिलती दिख रही है। पुलिस ने अंबाला हिसार रोड़ पर नाकेबंदी कर 1 क्विंटल 26 किलो डोडा पोस्त सहित पंजाब के पटियाला के रहने वाले गुरजीत को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर पंजाब का रहने वाला है।
बताया जा रहा है गुरजीत ट्रक ड्राइवर है वह इतनी बड़ी खेप पंजाब लेकर जा रहा था लेकिन अंबाला पुलिस ने उसे नग्गल के पास से ही काबू कर लिया। एसपी ने बताया कि आरोपी गुरजीत से पूछताछ की जा रही है कि वह इतनी बड़ी खेप कहां से लेकर आया था और कहां इसकी सप्लाई देने वाला था तथा वह इस धंधे में कब से काम कर रहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)