10 महीने पहले हुई मौत से उठा पर्दा, सल्फास खाने से हुई थी व्यक्ति की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 05, 2022 - 12:13 PM (IST)

कुरुक्षेत्र : जिले में दस महीन पहले ज्योतिसर वासी फूल सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का राज खुल गया है। एसएफएल रिपोर्ट के अनुसार फूल सिंह की मौत सल्फास खाने से हुई थी। बताया जा रहा है कि मृतक फूल सिंह अपनी पत्नी को ससुराल से लाने गया था। आरोप है कि उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने साजिश के तहत सल्फास खिलाकर उसकी हत्या की थी। अब इस मामले में पुलिस ने मृतक के तीन सालों, उन तीनों की पत्नी सहित सात लोगों के खिलाफ साजिश के तहत हत्या करने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

मृतक की मां ने बताया कि उसका बेटा फूल सिंह अपनी पत्नी रीटा को 13 दिसंबर 2021 को उसे लेने अपने ससुराल गांव बपदा गया था। यहां उसके बेटे के ससुरालजन जरनैल, जगबीर, विजय, बबली, निर्मला, सुमन तथा सुखदेव वासी किरमिच ने आपराधिक षडयंत्र कर फूल सिंह को जहर देकर हत्या कर दी थी। अगले दिन आरोपी फूल सिंह को मृत अवस्था में लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में छोड़कर भाग गए थे। इस घटना से करीब दो महीने उपरोक्त आरोपी बंदूक लेकर कार में उनके घर आए थे। आरोपियों ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी थी। आरोपी उसके बेटे फूल सिंह को बपदा आने पर उसकी लाश वापस भेजने की धमकी देकर फरार हो गए थे। आरोपियों ने उसके बेटे की बाइक, 15 हजार रुपये, सोने की अंगूठी सहित अन्य सामान भी नहीं लौटाया है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static