शादी में शामिल होने के लिए ऑस्ट्रेलिया से हरियाणा लौटा व्यक्ति कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग ने किया आइसोलेट

punjabkesari.in Thursday, Dec 29, 2022 - 09:06 PM (IST)

कैथल: जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया से स्वदेश लौटा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे घर में ही 7 दिन के लिए आइसोलेट कर दिया है। चीनी वैरिएंट का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है।

बता दें कि कैथल के फरल गांव का रहने वाला एक व्यक्ति 16 जनवरी को  अपने रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने के लिए आया था। इस दौरान दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसकी जांच की तो वह संक्रमित पाया गया। जिसके बाद विभाग ने उसे घर में ही आइसोलेट कर दिया। साथ ही उसके संपर्क में आए लोगों की सैंपल लेकर जांच की जा रही है। वहीं अगर कैथल में कोरोना संक्रमण की बात की जाए तो अब तक 15 हजार 214 लोग कोराना पॉजिटिव पाए गए है। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विदेश ले लौटने वाले लोगों पर निगरानी रखी जा रही है। साथ ही टेस्टिंग भी बढ़ा दी गई है। ऐसे में लोगों को काफी सावधान रहने की जरूरत है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)             

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static