मकान के बाहर नशीली दवा बेचता व्यक्ति काबू, प्रतिबंधित दवा के 479 पत्ते बरामद

punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2023 - 12:47 PM (IST)

जींद: सीआईए स्टाफ नरवाना  ने गांव अंबरसर में छापेमारी कर एक व्यक्ति के कब्जे से भारी मात्रा में नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद की है।  जानकारी के अनुसार स्टाफ नरवाना को सूचना मिली थी  अंबरसर निवासी संदीप नशीली दवाओं का कारोबार करता है। वह अपने मकान के बाहर नशीली गोलियों के साथ खड़ा हुआ है और ग्राहकों को गोलियां भी दे रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस कर्मियों ने कार्रवाई करते हुए संदीप को उसके मकान के बाहर से काबू कर लिया। पुलिसकर्मियों ने जब उसके पास मौजूद पॉलिथीन लिफाफे की जांच की तो उसमें प्रतिबंधित दवा अल्प्राजोलम के 479 पत्ते बरामद हुए। जिनमें 4790 गोलिया पाई गई।

पुलिसकर्मियों ने जब संदीप से प्रतिबंधित दवाओं से संबंधित दस्तावेज मांगे तो वह  उन्हें दिखाने में नाकाम रहा। गढ़ी थाना पुलिस ने सीआईए स्टाफ कर्मियों की शिकायत पर संदीप के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static