संदिग्ध हालात में व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी की, पुलिस मामले की जांच में जुटी

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2019 - 03:25 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक जिले के सांपला के वार्ड नंबर-7 में एक युवक ने अपने घर में लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और घटना में प्रयोग की गई रिवाल्वर को कब्जे में ले लिया है।

बता दें, सुबह करीब 10 बजे वार्ड नंबर 7 के एक मकान में गोली चलने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर लोग घर की ओर दौड़े और मौके पर पहुंच कर देखा, तो सिद्धार्थ जमीन पर गिरा पड़ा था उसने एक रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली थी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। सांपला थाना प्रभारी कुलबीर सिंह के मुताबिक सिद्धार्थ ने खुदकुशी क्यों की इसका पता नहीं चल पाया है, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Related News

static