फर्जी डॉक्टर पकड़े जाने के बाद PGI ने इंटर्नस को लेकर उठाया बड़ा कदम, निदेशक ने दिए सख्त निर्देश

punjabkesari.in Sunday, Aug 10, 2025 - 01:16 PM (IST)

रोहतक: पीजीआई में इंटर्न अब बायोमीट्रिक हाजिरी लगाएंगे। ओपीडी के छोटे ऑपरेशन थिएटर (माइनर ओटी) में पकड़े गए फर्जी डॉक्टर के बाद पीजीआई निदेशक ने यह सख्त निर्देश जारी किए हैं। इससे इंटर्न की व्यक्तिगत उपस्थिति दर्ज होगी व इस तरह के फर्जीवाड़े पर अंकुश लगेगा। हर इंटर्न की बायोमीट्रिक हाजिरी की व्यवस्था जल्द लागू की जाएगी।

डॉ. कृष्ण की जगह 12वीं पास साहद ड्यूटी देते पकड़े जाने के बाद पीजीआई प्रशासन सख्त हो गया है। इसी कड़ी में संस्थान में 250 इंटर्न पर नजर रखने के लिए इनकी बायोमीट्रिक हाजिरी की तैयारी की है। इन सभी को रोजाना सुबह आने के बाद व शाम को जाने से पहले बायोमीट्रिक मशीन पर हाजिरी दर्ज करनी होगी।

ऐसा नहीं करने पर अनुपस्थिति मानी जाएगी। इसके अलावा संस्थान की अनुशासनात्मक कमेटी भी सोमवार को मामले की जांच करेगी। त्योहार व रविवार के अवकाश के चलते संस्थान में फर्जी डॉक्टर बनकर आया आरोपी पकड़ा गया है। इस मामले की जांच की जाएगी। इंटर्न पर नजर रखने व इनकी हाजिरी सुनिश्चित करने के लिए बायोमीट्रिक हाजिरी लगेगी। इसके निर्देश दे दिए गए हैं।

डॉ. एसके सिंघल, निदेशक पीजीआई ने बताया कि  यह है मामला पीजीआई के छोटे ऑपरेशन थिएटर में सोनीपत के गांव निजामपुर माजरा का 12वीं पास साहद वीरवार को पकड़ा गया था। वह अपने इंटर्न दोस्त रोहतक के गांव कंसाला निवासी डॉ. कृष्ण की जगह ड्यूटी दे रहा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पीजीआई प्रशासन भी मामले में कार्रवाई कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static