PGI का कारनामा: ऑपरेशन के बाद मरीज की आंख की रोशनी गई, अब मंत्री ने दिए मुआवजे के निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 09:59 PM (IST)

रोहतक : हरियाणा के रोहतक PGIMS में मोतियाबिंद का इलाज कराने पहुंचे इस्माईला गांव के 40 वर्षीय राजू की दाईं आंख की रोशनी ऑपरेशन के बाद चली गई। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने अस्पताल प्रशासन को मरीज के इलाज और क्षतिपूर्ति का पूरा खर्च वहन करने के निर्देश दिए हैं।

मंत्री ने कहा कि वे स्वयं भी अपने स्वैच्छिक कोष से पीड़ित को समान राशि देंगे और रेडक्रॉस सोसायटी से भी उसके लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने इस घटना की विस्तृत जांच के लिए एक समिति गठित करने के आदेश दिए, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही न हो। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि पीजीआईएमएस द्वारा विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

पीड़ित राजू के अनुसार, डॉक्टरों ने मोतियाबिंद की पुष्टि के बाद 26 जून 2024 को उनका ऑपरेशन किया था। ऑपरेशन के बाद उन्हें उसी दिन घर भेज दिया गया, लेकिन रात होते-होते आंख में तेज दर्द और परेशानी शुरू हो गई। अगली सुबह पीजीआई पहुंचने पर डॉक्टरों ने परीक्षण में बताया कि उनकी दाईं आंख की रोशनी चली गई है। अचानक हुई इस स्थिति से राजू और उनका परिवार गहरे सदमे में है और रोजमर्रा की जिंदगी पर इसका बड़ा असर पड़ा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static