PGI में कार्यरत फार्मासिस्ट ने की खुदकुशी, परिजनों ने सुसराल पक्ष पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 05:18 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : शहर में आत्महत्या का एक मामला सामने आया है। गोहाना के सेक्टर-7 में रहने वाले आशीष (33) ने घर पर ही फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। आशीष रोहतक पीजीआई में अनुबंध पर फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए पीजीआई खानपुर भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जांच अधिकारी अमरदीप ने बताया पुलिस को मृतक की मां ने  पत्नी और उसके परिजनों पर  प्रताड़ित करने की शिकायत दी है। उसने तंग आ कर आत्महत्या की है। पुलिस ने मां के बयान पर मृतक की पत्नी और सुसराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर किए जाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि जांच में जो भी सामने आएगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static