घर के बाहर खेल रहे मासूम को पिकअप ने कुचला, 4 बहनों का इकलौता भाई था आयुष
punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2023 - 09:10 AM (IST)

रोहतक : रोहतक जिले के गांव पिलाना में तीन साल के बच्चे को पिकअप ने कुचल दिया। घटना के बाद परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन रास्ते में पिता की गोद में ही उसने दम तोड़ दिया। हादसा उस समय हुआ जब आयुष अपने घर के बाहर खेलने के लिए गया था। इसी बीच एक पिकअप ने आयुष को टक्कर मार दी और टायर उसके सिर के ऊपर से गुजर गया।
गांव पिलाना निवासी मुकेश ने पुलिस को बताया कि उसके चार लड़कियां व 1 लड़का है। वह खेतीबाड़ी करता है। उसका बेटा आयुष घर के सामने गली में खेल रहा था। इसी दौरान एक पिकअप गाड़ी चालक लापरवाही ने व तेज गति गाड़ी चलाते हुए आयुष को टक्कर मार दी व फरार हो गया। देखा तो आयुष लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था और सिर के ऊपर से पिकअप का टायर गुजरा हुआ था। मुकेश ने बताया कि वह बेटे को इलाज के लिए कलानौर के अस्पताल लेकर जा रहे थे कि बीच रास्ते में ही उसने उसकी गोद में दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने आयुष को मृत घोषित कर दिया। जांच अधिकारी अश्वनी ने बताया कि मृतक आयुष के पिता मुकेश के बयान पर पिकअप ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर जांच की जा रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)