अनोखी श्रंद्धाजलि: 921 बार जय हिंद लिख बनाया जनरल विपिन रावत का चित्र(VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Jan 08, 2022 - 12:13 PM (IST)

ऐलनाबाद (सुरेन्द्र सरदाना): खण्ड के गांव नीमला निवासी चित्रकार राजपाल सुथार ने सीडीएस जनरल विपिन रावत की अनोखी पेंटिंग बनकर श्रद्धांजली अर्पित की है। चित्रकार सुथार ने 921 बार जय हिन्द लिखकर यह तस्वीर बनाई है। सीडीएस जनरल विपिन रावत देश के सबसे बड़े सेना अधिकारी थे । सुथार ने कहा कि मां भारती के वीर सपूतों ने देश सेवा में अपना जीवन समर्पित किया है,जिसकी बदौलत हम सुरक्षित हैं । उन्होंने बताया कि इस चित्र में फाउंटेन पैन से 921 बार जय हिन्द लिखा है जिसमें 6447 अल्फाबेट्स लिखे गए है । 

अलग अंदाज की चित्रकारियो के लिए मशहूर है चित्रकार राजपाल सुथार
नीमला के इस युवा चित्रकार की ये पहली पेंटिंग नहीं है जो इस तरह सोशल मीडिया में वायरल हुई हैं  बल्कि इससे पहले भी  उनकी अनेकों बार  कला को सराहा गया है ।  सामाजिक जागरूकता, शिक्षा, नशे  दहेज़ जैसे अनेक पहलुओं पर पेंटिंग बना चुके हैं । कोरोना काल के समय इनकी कलाकारी को रिट्वीट कर मुख्यमत्री जी ने भी सराहा था । बता दें कि सुथार विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रदर्शनी में भी अपनी पेंटिग प्रदर्शित कर चुके हैं। सुथार स्कूल के समय से ही चित्रकारी करते आ रहे हैं। अनुभव की वजह से अनेक आयाम हासिल किए हैं ।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static