पिहोवा ऑडियो मामला: विधानसभा में इनेलो का जोरदार हंगामा, CM बोले- षड्यंत्र का होगा भंडाफोड

punjabkesari.in Monday, Mar 12, 2018 - 03:35 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): पूर्व कृषि मंत्री बलबीर सैनी और पिहोवा नगर पालिका चेयरमैन अशोक सिंगला के बीच हुई बातचीत के अॉडियो की गूंज विधानसभा तक पहुंच गई है। इनेलो ने इस मामले को लेकर विधानसभा में जोरदार हंगामा किया। अभय चौटाला ने कहा कि इस मामले की सीबीआई से जांच करवाई जाए। जिस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मीडिया के माध्यम से मिली शिकायतों को आधार नहीं बनाया जा सकता। शिकायतकर्ता खुद आगे आकर लिखित शिकायत दें।मुख्यमंत्री ने कहा कि ये षड्यंत्र है अौर इसका भंडाफोड जरुर होगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में विजिलेंस से जांच करवाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी अौर जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static