कनाडा में हुई वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में 3 गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी का हुआ जोरदार स्वागत

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2023 - 02:26 PM (IST)

रादौर (कुलदीप सैनी) : कनाडा के विनिपेग में आयोजित हुई वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में रादौर के गांव सिकंदरा निवासी सीआरपीएफ के जवान गगनदीप सिंह मल्ली ने शूटिंग प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मेडल जीतकर अपने क्षेत्र व देश का नाम रोशन किया है। वर्ल्ड पुलिस प्रतियोगिता में दुनिया के 60 बड़े देशों की पुलिस के जवानों ने भाग लिया। जिसमें अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड व अन्य देश भी शामिल रहे। कनाडा से आज रादौर पहुंचने पर खिलाड़ी गगनदीप का उनके गांव व क्षेत्र के लोगों ने फूल माला डालकर जोरदार स्वागत किया। 

खिलाड़ी गगनदीप सिंह ने बताया कि कनाडा में आयोजित हुई वर्ल्ड पुलिस प्रतियोगिता में 10 मीटर शूटिंग एयर राइफल में गोल्ड मेडल, 50 मीटर परोने राइफल शूटिंग में गोल्ड प्राप्त किया। वहीं तीसरा गोल्ड मेडल संयुक्त रूप से टीम के साथ जीता है। गगनदीप ने कहा कि जिस प्रकार आज उनका अपने क्षेत्र में पंहुचने पर स्वागत हुआ है, उसी तरह कनाडा में पंजाबी भाईचारे द्वारा उन्हें पूरा मान सम्मान दिया। उन्होंने बताया कि अब उसे  अगले मैच के लिए अमेरिका से निमंत्रण मिल चुका है। इस मौके पर उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों व शिक्षा के क्षेत्र आगे बढ़ने ले लिए प्रेरित किया। वहीं उन्होंने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने परिजनों व अपने कोच जगबीर सिंह को दिया है।   

PunjabKesari

गगनदीप की कामयाबी पर परिवार में खुशी का माहौल 

वहीं गगनदीप की इस कामयाबी पर परिवार में भी ख़ुशी का माहौल है। उनके मामा परमजीत सिंह पम्मी ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि उन्हें नशे से दूर रहकर खेलों के क्षेत्र में आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह भी खिलाड़ी रहे है और वह अपने गांव के बच्चों को हमेशा खेलों में आगे आने के लिए प्रेरित करते रहते है। उन्होंने कहा कि आज खेलों के क्षेत्र में सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। क्षेत्र के कई गांव में खेल स्टेडियम तो बने हुए है, लेकिन बिना रख-रखाव के कारण सरकार द्वारा खर्च किए गए करोड़ों रुपए बर्बाद हो रहे है, इसलिए उसकी देखरेख की तरफ भी हम सभी का कर्तव्य बनता है।  

गगनदीप को बचपन से शुटिंग में रुचि थी 

आपको बता दें कि 28 जुलाई 2016 में कुरुक्षेत्र के कस्बा लाडवा में गगनदीप ने शूटिंग का प्रशिक्षण लेना शुरू किया था। बचपन से ही गगनदीप को शुटिंग में रूचि थी। उसको जब शूटिंग प्रतियोगिता के लिए राइफल की जरूरत थी, लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं थे। जिसके बाद 2 लाख रुपये की राशि गगनदीप के चाचा बलिहार सिंह ने जर्मन से अपने भतीजे के लिए भेजी थी। जिसके बाद राइफल मिलने पर गगनदीप ने लाडवा में स्थित शुटिंग रेंज में कई वर्षो तक प्रशिक्षण लिया। कड़ी मेहनत के बाद गगनदीप ने देश के लिए कामयाबी हासिल की है।   

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static