हरियाणा में खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले, सरकार देगी 51 हजार रुपये की सम्मान राशि
punjabkesari.in Friday, Aug 15, 2025 - 01:04 PM (IST)

चंडीगढ़ : उत्तराखंड में हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने वाले हरियाणा के करीब 400 खिलाड़ियों को राज्य सरकार 51-51 हजार रुपये की सम्मान राशि देगी। खेल विभाग ने खिलाड़ियों से हरियाणा कैश अवॉर्ड पोर्टल पर आवेदन करने को कहा है। आवेदनों की जांच के लिए विभाग ने एक विशेष कमेटी का भी गठन किया था। अब खेल विभाग कमेटी सभी आवेदनों का निरीक्षण करेगी।
बता दें कि 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में किया गया था। जिसमें हरियाणा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 153 पदक जीते थे। इनमें 48 स्वर्ण, 47 रजत और 58 कांस्य पदक शामिल हैं। प्रदेश के कुल 689 खिलाड़ियों और करीब 200 स्पोर्ट स्टाफ ने भाग लिया था। अब पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)