गली में लगा पड़ोसी का कूलर बना काल, पास खेल रहे किशोरी की करंट लगने से मौत

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 12:31 PM (IST)

सोहना(सतीश): सोहना के जखोपुर में एक किशोरी की करंट लगने से मौत हो गई। ये हादसा उस समय हुआ जब बहन-भाई गली में खेल रहे थे तभी पड़ोस में लगे एक कूलर को छूने से 11 वर्षिय धीरज को बिजली के करंट ने पकड़ लिया वहीं 13 वर्षीय बहन पूनम ने जब अपने छोटे भाई को कूलर के करंट से छुड़ाने का प्रयास किया तो वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों के सोहना के एक निजी हसपताल में उपचार के लिए दाखिल कराया गया है।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुची सोहना सदर थाना पुलिस ने मृ्र्तक किशोर का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया है वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है।बताया जा रहा है कि मृतक किशोर तीसरी कक्षा में पढ़ता था।जिसकी कूलर में उतरे बिजली के करंट ने मौके पर ही मौत हो गई थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static