PM Crop Insurance Scheme: किसान 31 अगस्त तक करा सकेंगे अब ये काम, बढ़ी तारीख

punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 08:51 AM (IST)

चंडीगढ़: किसान 31 अगस्त तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठा सकेंगे। जो किसान अभी भी बीमा योजना से वंचित हैं या फिर किन्हीं कारणों से बीमा नहीं करा सकें, उन्हें आवेदन करने का मौका मिलेगा। जिन लोगों ने कोई ऋण नहीं लिया वे 14 अगस्त तक बीमा करा सकेंगे, जबकि ऋण लेने वाले किसान योजना का लाभ 31 अगस्त तक उठा सकेंगे। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने तिथि में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है।

मंत्रालय की अतिरिक्त आयुक्त (क्रॉप इंश्योरेंस) कामना आर शर्मा ने पत्र भेजकर तिथि में बढ़ोतरी किए जाने की जानकारी दी है। पत्र के अनुसार, अभी तक ऋण न लेने वाले बीमा से संबंधित पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऐसे किसानों को बीमा कराने के लिए फसल बुवाई प्रमाण-पत्र की आवश्यकता होगी। इसी तरह से काश्त से का संबंधित प्रमाण-पत्र और भूमि रिकॉर्ड आधारित ब्योरा भी देना के होगा जो किसान ले चुके हैं उन्हें केवल पोर्टल पर आवेदन करना होगा। ब्यूरो


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static