आपका तो नहीं है इस बैंक में खाता, तो 8 अगस्त तक करा लें ये जरूरी काम, वरना Account होगा बंद

punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 02:51 PM (IST)

डेस्कः अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक हैं, तो आपके लिए एक अहम सूचना है। बैंक ने केवाईसी (KYC) अपडेट करने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। गाइडलाइन के अनुसार 8 अगस्त से पहले आपको अपने बैंक अकाउट की केवाईसी अपडेट करानी होगी। वरना आपका बैंक अकाउंट बंद किया जा सकता है।

किन ग्राहकों को केवाईसी अपडेट करवाना है?

बता दें PNB ने उन ग्राहकों को केवाईसी अपडेट करने के लिए कहा है, जिनका केवाईसी 30 जून 2025 तक अपडेट होना था, लेकिन अभी तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। बैंक ने साफ कहा है कि निर्धारित समय पर केवाईसी अपडेट न करवाने पर आपके खाते को फ्रीज या बंद किया जा सकता है।

केवाईसी अपडेट के लिए जरूरी दस्तावेज

  • पहचान पत्र (ID Proof)
  • पता प्रमाण (Address Proof)
  • नवीनतम फोटो
  • पैन कार्ड या फॉर्म 60
  • आय प्रमाण (Income Proof)
  • मोबाइल नंबर

केवाईसी अपडेट कैसे करें?

बैंक शाखा में जाकर: अपने नजदीकी PNB ब्रांच में जाकर जरूरी दस्तावेजों के साथ केवाईसी अपडेट करवा सकते हैं।

ऑनलाइन केवाईसी: PNB की ऑनलाइन बैंकिंग वेबसाइट या मोबाइल ऐप में लॉगिन कर केवाईसी अपडेट करना भी संभव है।

समय सीमा के बाद क्या होगा?

अगर ग्राहक 8 अगस्त 2025 तक अपना केवाईसी अपडेट नहीं कराते हैं, तो बैंक उनके खाते पर किसी भी प्रकार के ट्रांजैक्शन पर रोक लगा देगा। इस स्थिति में ग्राहक अपने खाते से पैसे निकालने या जमा करने में असमर्थ रहेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static