Narendra Modi Kurukshetra: शहीदी दिवस पर पीएम मोदी ने सिक्का जारी किया, बोले- मुगलों ने वीर साहिबजादों के साथ क्रूरता...
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 06:46 PM (IST)
कुरुक्षेत्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र दौरे के दौरान ज्योतिसर अनुभव केंद्र और पाञ्चजन्य शंख स्मारक का शुभारंभ किया। इसके बाद वे श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर आयोजित समागम में शामिल हुए, जहाँ उन्होंने गुरु तेग बहादुर जी पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया और स्मारक सिक्का जारी किया।
संबोधन में PM मोदी ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने सत्य और न्याय को श्रेष्ठ धर्म माना तथा उसकी रक्षा के लिए प्राण न्योछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि नया भारत न डरता है, न रुकता है, और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ इसका बड़ा उदाहरण है। PM गुरु को समर्पित एक सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे। समारोह के लिए 155 एकड़ में अलग-अलग पंडाल बनाए गए हैं, जिनमें मुख्य पंडाल का आकार 25 एकड़ है।
गुरु ग्रंथ साहिब मंच से करीब ढाई फुट ऊपर विराजमान रहेंगे। मंच के एक तरफ 350 बच्चियां कीर्तन करेंगी। PM मोदी समेत अन्य नेता जमीन पर बैठेंगे। आखिर में प्रधानमंत्री इंटरनेशल गीता जयंती महोत्सव में शामिल होंगे और ब्रह्मसरोवर पर संध्याकालीन आरती में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री करीब ढाई घंटे कुरुक्षेत्र में रुकेंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की लाइव अपडेट
नशे की समस्या ने युवाओं को अंधेरे से घेर दिया: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि मैं आज एक ऐसे विषय पर बात करना चाहता हूं जो युवाओं से जुड़ा है। मैं नशे पर बात करना चाहता हूं। आज इस समस्या ने युवाओं को अंधेरे से घेर दिया है। सरकार प्रयास कर रही है, लेकिन ये समाज की भी लड़ाई है। ऐसे समय में गुरु तेग बहादुर की शिक्षा हमारे लिए प्रेरणा भी है और समाधान भी है। उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान अनेकों को अपने साथ जोड़ा। इन गांवों में रहने वाले लोगों ने हर तरह के नशे के खेतों को छोड़ा। गुरु महाराज के बताए इसी मार्ग पर चलते हुए हम नशे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने का काम करें तो ये समस्या जड़ से समाप्त हो जाएगी।
PM मोदी ने कहा कि आज पूरे देश में गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस मनाया जा रहा है, ये बताता है कि गुरुओं की सीख आज भी हमारे समाज में कितनी जीवंत है। इसी भावना के साथ ये सारे आयोजन हमारी युवा पीढ़ी के लिए सार्थक साधन बनें। उन्होंने कहा कि मुझे संतोष है कि पिछले ग्यारह सालों में हमारी सरकार ने इस पावन परंपरा को, सिख परंपरा के उत्सव को राष्ट्रीय उत्सव के रूप में मनाया है। पूरे भारत के लोग अपनी परंपरा से आगे बढ़कर इन कार्यक्रमों में शामिल हुए। हमारी सरकार को गुरुओं से जुड़े स्थलों को दिव्य बनाने का मौका भी मिला है। दस सालों में कई ऐसे अवसर आए हैं जिनमें मुझे खुद गुरु परंपरा में शामिल होने का मौका मिला है। हमारी सरकार ने गुरुओं के हर तीर्थ को आधुनिक भारत से जोड़ने का काम किया।
कैसे मुगलों ने वीर साहिबजादों के साथ भी क्रूरता की सारी हदें पार कीः पीएम
पंजाब के तीर्थ स्थलों का नाम लेते हुए पीएम ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि कैसे मुगलों ने वीर साहिबजादों के साथ भी क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं, लेकिन उन्होंने अपने आदर्शों का रास्ता नहीं छोड़ा। हमने सिंह परंपरा के इतिहास को पाठ्यक्रम का हिस्सा भी बनाया। मुझे विश्वास है कि आप सभी ने जोड़ा साहब के पवित्र दर्शन जरूर किए होंगे। मुझे याद है कि जब मेरे सहयोगी हरदीप सिंह पुरी ने इसकी चर्चा की। उन्होंने बताया कि पवित्र जोड़ा साहब उनके परिवार ने सहेज कर रखा है। इन पवित्र जोड़ा साहब को पूरे सम्मान के साथ वैज्ञानिक परीक्षण कराया गया। इसके बाद सभी तथ्यों को देखते हुए हमने सामूहिक फैसला किया कि इन्हें पटना साहिब को समर्पित किया जाए। पिछले महीने इस पावन यात्रा के रूप में पावन जोड़ा साहब को दिल्ली से पटना साहिब ले जाया गया, जहां मैंने भी शीश नवाया।
सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करते। ऑपरेशन सिंदूर इसका सबसे बड़ा उदाहरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में हाल ही में संपन्न “ऑपरेशन सिंदूर” का भी उल्लेख किया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत शांति का पुजारी है, हम किसी से बैर नहीं रखते, लेकिन यदि कोई हमारी तरफ बुरी नजर डाले, हमारी संप्रभुता को चुनौती दे या हमारे लोगों पर हमला करे, तो हम मुंहतोड़ जवाब देना भली-भांति जानते हैं। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना ने जिस साहस, सटीकता और संयम के साथ यह कार्रवाई की, उसकी देश-विदेश में सराहना हो रही है। यह ऑपरेशन हमारी सेनाओं की क्षमता और सरकार के दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति का जीता-जागता प्रमाण है।
मुगलों ने कश्मीरी हिंदुओं का जबरन धर्मांतरण कियाः PM मोदी
PM मोदी ने कहा कि हम सब जानते हैं कि उनके शहीद होने से पहले मुगलों ने कश्मीरी हिंदुओं का जबरन धर्मांतरण किया। इस संकट के बीच पीड़ितों के एक दल ने गुरु साहब से सहयोग मांगा। तब गुरु साहब ने जवाब दिया था कि औरंगजेब को साफ-साफ कह दें कि यदि गुरु इस्लाम स्वीकार कर लेंगे तो हम सब भी इस्लाम स्वीकार कर लेंगे। इसके बाद जिसकी आशंका थी, वही हुआ। उस क्रूर औरंगजेब ने वही क्रूर आदेश दिया। उसने गुरु को लालच भी दिया, लेकिन उन्होंने धर्म के साथ समझौता नहीं किया। उसने गुरु साहब को पथ से डिगाने के लिए उनके तीन साथियों की निर्ममता से हत्या कर दी, लेकिन गुरु साहब अटल रहे, उन्होंने धर्म का रास्ता नहीं छोड़ा। उन्होंने अपना शीश धर्म की रक्षा के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने गुरु महाराज के शीश को अपमानित करने का प्रयास किया, लेकिन भाई ने अपने पराक्रम के दम पर उनके शीश को आनंदपुर साहिब पहुंचाया।
धर्म का तिलक सुरक्षित रहे, लोगों की आस्था पर अत्याचार न हो, इसके लिए गुरु साहब ने सब कुछ न्योछावर कर दिया। आनंदपुर साहिब हमारी राष्ट्रीय चेतना की शक्ति है। आज हिंदुस्तान का जो स्वरूप है, उसमें गुरु साहब जैसे महापुरुषों का ज्ञान और त्याग छिपा हुआ है। आज गुरु साहब को 'हिंद की चादर' के रूप में पूजा जाता है।"
आज का दिन भारत की विरासत का अद्भुत संगमः PM
PM मोदी ने कहा कि आज का दिन भारत की विरासत का अद्भुत संगम बनकर आया है। आज सुबह मैं रामायण की नगरी अयोध्या में था, और अब यहां गीता की नगरी कुरुक्षेत्र में हूं। श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर उन्हें नमन कर रहा हूं। साथियों, पांच छह साल पहले, एक और अद्भुत संयोग बना था, साल 2019 में 9 नवंबर को जब राम मंदिर पर सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय आया उस दिन में करतारपुर कारीडोर के लिए प्रयास कर रहा था। मैं यही प्रार्थना कर रहा था कि राम मंदिर बनने का निर्माण प्रशस्त हो। सभी की प्रार्थना पूरी हुई, उसी दिन राम मंदिर के पक्ष में निर्णय आया। आज जब अयोध्या में धर्म ध्वजा हुई है वहां आज यहां मुझे संगत का आशीर्वाद मिला है।
हरियाणा में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के पावन अवसर पर PM गुरु को समर्पित एक सिक्का और डाक टिकट जारी किया। इस मौके पर सीएम नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे।

1984 दंगों के पीड़ित परिवारों को नौकरी देंगेः CM
सीएम सैनी ने कहा, "महान गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को मनाने की प्रेरणा भी हमें आपसे मिली है। आपने भारत भूमि के लिए सिख गुरुओं के योगदान के प्रति बार-बार कृतज्ञता व्यक्त की है। आपकी पहल पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश वर्ष को देश भर में मनाया गया। उनकी स्मृति में डाक टिकट और एक सिक्का भी जारी किया गया। आप ही के कर कमलों से पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब तक श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर का लोकार्पण किया गया था। इसी कॉरिडोर से हरियाणा के भी 1 हजार 739 श्रद्धालुओं ने ननकाना साहिब के दर्शन किए हैं। मैं साध संगत की ओर से आपका धन्यवाद करता हूं।
सीएम सैनी ने कहा, "वर्ष 2021 में जब अफगानिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता आई, तो आपने वहां से गुरु ग्रंथ साहिब के तीनों पावन स्वरूपों को विशेष विमान से भारत लाने का प्रबंध किया। आपकी पहल पर ही अब पूरे देश में दशम पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहबजादों जोरावर सिंह और फतेह सिंह के शहीदी दिवस को हर वर्ष 'वीर बाल दिवस' के रूप में मनाया जाता है।" आपके प्रयासों को हमने हरियाणा में भी आगे बढ़ाया है। चाहे वर्ष 2021 में श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व हो, या वर्ष 2017 में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का 350वां प्रकाश पर्व, या श्री गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व, हमने इन्हें पूरे राज्य में पूरी धूमधाम से मनाया है।
मेडिकल कॉलेज का नाम 'हिन्द की चादर' श्री गुरु तेग बहादुर सिंह जी के नाम पर रखाः CM
CM ने कहा कि हमने यमुनानगर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम 'हिन्द की चादर' श्री गुरु तेग बहादुर सिंह जी के नाम पर रखा है। प्रधानमंत्री जी, आपने देश में न सिर्फ 1984 की चोट को समझा, बल्कि उनके घाव भरने की सच्ची कोशिश भी शुरू की। साथ ही दोषी लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया। आपके नेतृत्व में ऐसी ही पीड़ा झेलने वाले 121 परिवारों की आशा का सम्मान करते हुए हमने हरियाणा के इन प्रत्येक परिवार के एक-एक सदस्य को नौकरी देने का निर्णय किया। हमने सिरसा स्थित गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब को 27 जून, 2024 को 70 कनाल (8 एकड़ 6 कनाल) भूमि मुफ्त दी है। इस स्थान पर प्रथम पातशाह श्री गुरु नानक देव जी के चरण पड़े थे। कहने का भाव यह है कि हरियाणा भी गुरुओं की धरती है। हम अपनी नई पीढ़ियों को उनके संदेश, आदर्शों और विचारों से प्रेरित करने के लिए निरंतर काम करते रहेंगे। इसी दिशा में श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर इस समागम का आयोजन किया गया है।"
अंत में, मैं प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करता हूं कि आपने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत को नमन करने के लिए, उनको अकीदत पेश करने के लिए हरियाणा को चुना। आप समय-समय पर हमारा हौसला बढ़ाते आए हैं। उसके लिए मैं सभी हरियाणावासियों की ओर से आपका धन्यवाद करता हूं।"
"वाहे गुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फतेह।"
गीता का संदेश हर हरियाणवी के DNA में: सैनी
CM सैनी ने कहा कि हमने यमुनानगर जिले के कलेसर में श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर वन लगाने का निर्णय लिया। वहां वन्य जीव संरक्षण ब्लॉक में विद्यार्थियों के साथ 350 पौधे लगाए गए हैं तथा श्री गुरु तेग बहादुर द्वार बनाया गया है। प्रधानमंत्री जी, गीता का संदेश हर हरियाणवी के डीएनए में है। 6 अक्टूबर, 2014 को जब आप कुरुक्षेत्र में आए थे, तो आपने कहा था कि कुरुक्षेत्र को गीता स्थली के रूप में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
आपसे प्रेरणा प्राप्त कर हमने वर्ष 2016 में कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव मनाने की शुरुआत की थी। तब से अब तक इसमें 4 देशों व 6 राज्यों ने भागीदारी की है। यही नहीं, देश से बाहर 6 देशों में भी अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव मनाया गया है। आज इस पावन धरा पर आपके कर कमलों से अनुभव केंद्र का उद्घाटन हुआ है। इसके माध्यम से अब पूरी दुनिया महाभारत के युग को साक्षात देख सकेगी। इसी प्रकार, आपने भगवान श्री कृष्ण जी के पवित्र शंख 'पंचजन्य' का लोकार्पण भी किया है।
27 हजार यूनिट ब्लड इकट्ठा कियाः CM सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि आज गीता और गुरुओं की इस पावन धरा की गरिमा कई गुना बढ़ गई है। देश और धर्म की रक्षा के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले 'हिंद की चादर' श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर इस विशाल समागम का आयोजन किया गया है। गुरु जी के शहीदी दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार ने हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के साथ मिलकर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए हैं, ताकि गुरु जी की शिक्षाएं प्रदेश के बच्चे-बच्चे तक पहुंच सकें।
उन्होंने कहा कि मैं उनका संक्षिप्त विवरण देना चाहूंगा। हमने गत 1 नवंबर से पूरे प्रदेश में सिरसा से रोड़ी, पंचकूला जिले से पिंजौर, फरीदाबाद और सढौरा से चार यात्राएं निकालीं। तब से लेकर आज तक प्रदेश में 350 रक्तदान शिविर आयोजित किए गए हैं, जिनमें 27 हजार यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है। गुरु जी के जीवन पर प्रदेश के सभी स्कूलों में संस्कृत, हिन्दी, पंजाबी और अंग्रेजी भाषाओं में निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें 3 लाख 50 हजार बच्चों ने भाग लिया।
इसी प्रकार, तीन भाषाओं की कहानी प्रतियोगिता में 350 विद्यार्थियों ने भाग लिया। चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी, सिरसा में राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार का आयोजन किया गया। हमने वहां श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, दर्शन और कार्यों पर चेयर स्थापित करने का निर्णय भी लिया। इसी प्रकार, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, अंबाला का नाम श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर रखा गया।
सीएम ने कहा कि हमने करनाल में 'हिंद की चादर' मैराथन का आयोजन किया, जिसमें 80 हजार लोगों ने भाग लिया। गुरु जी के शीश को आनंदपुर साहिब पहुंचाने के प्रण से अपना शीश कुर्बान करने वाले दादा कुशाल सिंह दहिया जी के बलिदान स्थल बढ़खालसा में उनकी याद में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया।
पीएम मोदी ने नवाया शीश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के पावन अवसर पर गुरु महाराज को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शीश नवाया। इस दौरान मंच पर गुरबाणी का भावपूर्ण आयोजन किया गया, जिसमें रागियों ने गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, त्याग और बलिदान को समर्पित शबदों का सुंदर कीर्तन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं ने गुरु महाराज के प्रति अपनी आस्था और कृतज्ञता व्यक्त की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने गुरु तेग बहादुर जी के अद्वितीय बलिदान और मानवता की रक्षा के लिए दिए गए सर्वोच्च त्याग को नमन करते हुए देशवासियों को भी उनकी शिक्षाओं पर चलने का संदेश दिया।।
PM मोदी ने शहीदी दिवस पर लगी प्रदर्शनी देखी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौवें सिख गुरु, गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित विशेष कार्यक्रम में भाग लिया। गुरु तेग बहादुर की बहादुरी को समर्पित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान सीएम सैनी उनके साथ मौजूद रहे।
#WATCH | Kurukshetra, Haryana | Prime Minister Narendra Modi participates in a special programme commemorating the 350th Shaheedi Diwas of Sri Guru Tegh Bahadur Ji, the revered ninth Sikh Guru. Haryana CM Nayab Singh Saini also present.
(Source: DD News) pic.twitter.com/izcErYuKna
— ANI (@ANI) November 25, 2025
पीएम मोदी ने अनुभव केंद्र में महाभारत की कहानियां देखीं।
#WATCH | Kurukshetra, Haryana | Prime Minister Narendra Modi visits the Mahabharata Anubhav Kendra, an immersive experiential centre where installations depict significant episodes from the Mahabharata, highlighting its enduring cultural and spiritual significance.
(Source: DD… pic.twitter.com/DYSsRyd8Br
— ANI (@ANI) November 25, 2025
PM ने अनुभव केंद्र का किया अवलोकन
पीएम मोदी ने महाभारत अनुभव केंद्र का दौरा किया। यह एक इमर्सिव अनुभव केंद्र है जिसमें महाभारत के महत्वपूर्ण प्रसंगों को दर्शाने वाली इंस्टॉलेशन हैं, जो इस महाकाव्य की शाश्वत सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्ता को उजागर करती हैं।
#WATCH | Kurukshetra, Haryana | Prime Minister Narendra Modi visits the Mahabharata Anubhav Kendra, an immersive experiential centre where installations depict significant episodes from the Mahabharata, highlighting its enduring cultural and spiritual significance.
(Source: DD… pic.twitter.com/kn4PbKNXg3
— ANI (@ANI) November 25, 2025
PM मोदी ने पंचजन्य शंख स्मारक का उद्घाटन किया।
#WATCH | Haryana | Prime Minister Narendra Modi inaugurates the newly constructed ‘Panchjanya’, constructed in honour of the sacred conch of Lord Krishna in Kurukshetra. Haryana CM Nayab Singh Saini also present.
(Source: DD News) pic.twitter.com/te21luIkBF
— ANI (@ANI) November 25, 2025
केंद्रीय मंत्री खट्टर और इंद्रजीत पहुंचे
श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर हो रहे समागम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और राव इंद्रजीत सिंह पहुंच गए हैं।