दिल दहला देने वाला हादसा: 2 जिगरी दोस्तों की हादसे में मौत, परिवार में पसरा मातम...
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 01:38 PM (IST)
कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र जिले में स्टेट हाईवे-6 (पिहोवा-कुरुक्षेत्र रोड) पर मुकीमपुरा गांव के पास बड़ा हादसा हो गया यहां बाइक सवार दो दोस्तों की हादसे में मौत गई। दोनों बाइक पर पिहोवा से कुरुक्षेत्र जा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मृतकों की पहचान आलोक कुमार (21) निवासी मोहनपुर और उसके दोस्त पार्थ उर्फ गोलू (20) निवासी मेन बाजार पिहोवा (18) के रूप में हुई है। यह दोनों PTE का कोर्स कर रहे थे और सुबह बाइक पर क्लास लगाने कुरुक्षेत्र सेंटर जा रहे थे। गोलू अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, उसकी 2 बहनें हैं। फिलहला पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)