PM नरेन्द्र मोदी व CM खट्टर कोविड-19 की महामारी से निपटने में पूर्णतया विफल: विवेक बंसल

punjabkesari.in Thursday, Apr 29, 2021 - 04:48 PM (IST)

चंडीगढ़( चंद्र शेखर धरणी): हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी  विवेक बंसल व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा की अध्यक्षता में वीरवार को कोरोना महामारी में लोगों की सहायता के लिए गठित की गई राज्य स्तरीय कोविड रिलीफ कमेटी की एक बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। बैठक को संबोधित करते हुए  विवेक बंसल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर कोविड-19 की महामारी से निपटने में पूर्णतया विफल रहे हैं। जिसके कारण प्रदेश में कोरोना बहुत तेजी से पांव पसार रहा है। ऐसी विकट परिस्थितियों में हरियाणा के कांग्रेसजनों द्वारा लोगों की जो मदद की जा रही है वह बहुत ही सराहनीय है।

विवेक बंसल ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा के नेतृत्व में हरियाणा में गठित की गई राज्य व जिला स्तरीय समितियां तथा अन्य कांग्रेसजन कोरोना महामारी को हराने के लिए युद्ध-स्तर पर कार्य करने के साथ-साथ पूरी लगन व निष्ठा से जरूरतमंदों की सहायता करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी व पूर्व अध्यक्ष  राहुल गांधी के निर्देशानुसार कोरोना महामारी में हरियाणा के कांग्रेसजन शुरू से ही लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं। कोरोना की दूसरी लहर में भी पिछले वर्ष की भांति राज्य व जिला स्तर पर समितियों के गठन के साथ-साथ सभी जिलों मेंसमन्वयक नियुक्त किए जा चुके हैं, ताकि इस महामारी से संक्रमित व प्रभावित लोगों की आपसी तालमेल के साथ अधिक से अधिक मदद की जा सके।

कुमारी सैलजा ने केन्द्र व हरियाणा की भाजपा सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए जो तैयारी होनी चाहिए थी, वो नहीं हुई। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष से सबक लेकर समय रहते ऑक्सीजन के प्लांट स्थापित करने, कोई चिकित्सीय शोध करने आदि की बजाए भाजपा सरकारें हाथ पर हाथ धरे आराम से बैठी रही। बड़े ही खेद की बात है कि भाजपा के नेता अनर्गल बयानबाजी, राजनीति व चुनावी रैलियों में व्यस्त रहे और देश व प्रदेश में महामारी के कारण बिगड़ रहे हालातों पर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसका खामियाजा आज आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी जिम्मेदारी के साथ इस संकट की घड़ी में जनता के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी प्रदेश कांग्रेस के तत्वाधान में समस्त प्रदेश में मास्क, सैनेटाइजर, आवश्यक दवाईयां, प्रवासी मजदूरों को खाना आदि के वितरण के साथ-साथ प्रवासी मजदूरों को वापस उनके घर भेजने में भी भरपूर सहायता की थी और स्वयं उन्होंने (कुमारी सैलजा) ने 40 लाख रूपए का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाने के लिए भिजवाया था। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अब भी मुख्यमंत्री जी को कुछ सुझाव दिए गए हैं तथा प्रदेश कांग्रेस की ओर से इस संकट की घड़ी में सहायता करने की पेशकश की गई है।|

कुमारी सैलजा ने सभी कांग्रेसजनों से अपील की है कि वो अपने-अपने जिलों में मास्क, सैनेंटाइजर व दवाईयों के साथ-साथ विटामिन सी, डी व अन्य रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने वाली दवाईयों का वितरण भी करें। लोगों को वैक्सिनेशन के लिए जागरूक व प्रेरित किया जाये। सभी जिलों में अस्पतालों व उनमें ऑक्सीजन, बेड आदि की व्यवस्था की पूरी जानकारी रखी जाये और जरूरतमंदों को एंबुलेंस, ऑक्सीजन आदि दिलाने में मदद की जाये। इसी प्रकार गरीब, प्रवासी मजदूरों व जिस परिवार में ज्यादा सदस्य कोरोना से संक्रमित हैं और घरों में ही क्वांरटाइन हैं, ऐसे लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने सभी कांग्रेसजनों से यह आह्वान भी किया है कि इस महामारी में जो कोई भी ऑक्सीजन, दवाईयों इत्यादि की कालाबाजारी करता है तो तुरंत उसकी रिपोर्ट पुलिस में की जाये, ताकि कालाबाजारियों पर उचित कार्यवाई हो सके।

बैठक के आरंभ में कोरोना महामारी के कारण अपनी जान गवां चुके लोगों को दो मिनट का मौन रख कर ऋद्धांजलि भेंट की गई। इस दौरान हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ. अजय चौधरी, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव  रामकिशन गुर्जर, कोषाध्यक्ष  रोहित जैन, मीडिया कॉओर्डिनेटर  निलय सैनी, हरियाणा महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्षा  सुधा भारद्वाज, हरियाणा युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अनन्त दहिया, प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया इंचार्ज  कपिल खेतरपाल, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता  संजीव भारद्वाज,  रमेश बामल,  बालमुकुंद शर्मा,  अमरदीप बराड़, रणधीर राणा, प्रौ. सुल्तान सिंह ढुल, एडवोकेट  नरेश कालिया ने बैठक में भाग लिया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static