हिसार एयरपोर्ट का पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण, गंगवा बोले- कल से शुरु होगी हवाई सेवाएं
punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 07:52 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी): कल यानी 14 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिसार दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री 14 अप्रैल को 10.15 पर हिसार से हवाई सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दौरे में हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल का उद्घाटन करने और अयोध्या जाने वाली हवाई सेवाओं की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के लोगों में खुशी की लहर है।
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश का पहला हवाई अड्डा हिसार में बनकर तैयार है और कल से हवाई सेवाओं की शुरुआत होने जा रही है। कल पहली फ्लाइट हिसार से अयोध्या के लिए रवाना होगी। इसके बाद हिसार से श्रीनगर, अहमदाबाद, चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए सेवाएं शुरू होगी। हिसार में हवाई अड्डा बनने के बाद अब रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और नए उद्योगों की स्थापना हिसार में होगी।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर लोगों में बहुत उत्साह है। हरियाणा के 15 जिलों से लोग कल के कार्यक्रम में हिसार पहुंचने वाले हैं। डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर कल कार्यक्रम में उन्हें याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के तमाम प्रबंध किए गए हैं ।कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए एयरपोर्ट के नजदीक ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है। रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा के साथ-साथ पंजाब और राजस्थान के लोगों को भी हिसार हवाई अड्डे का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के विकास से जुड़ी हुई जो भी मांग केंद्र सरकार तक पहुंचती है उसे तुरंत पूरा किया जाता है। एक ही दिन में दो प्रधानमंत्री द्वारा दो कार्यक्रम हरियाणा में करना यह दिखाता है कि उनका हरियाणा से कितना लगाव है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)