सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर पुलिस का एक्शन, आप भी जरूर पढ़ें ये खबर

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 02:16 PM (IST)

सोनीपत ( सन्नी मलिक ): देश की लाइफ लाइन कहे जाने वाले नेशनल हाईवे 44 यानिकी जीटी रोड़ पर लगातार वाहन चालकों के साथ लूटपाट की खबरों से पुलिस महकमा भी सकते में है । इसी को देखते हुए कल देर रात कल सोनीपत पुलिस का एक्शन नेशनल हाईवे 44 पर दिखाई दिया। पुलिस ने ढाबों पर संदिग्ध वाहनों पर पैनी नजर बनाए हुए है । कल रात शीशों पर काली फिल्म चढ़ी हुई काली स्कार्पियो को जब्त भी किया गया।

  सोनीपत मुरथल थाना पुलिस अब एक्शन मोड़ में नजर आ रही है । अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस का ये एक्शन आम जनता के लिए राहत की खबर है।   नेशनल हाईवे 44 पर जो लुट गिरोह सक्रिय है उनपर नकेल कसने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और संदिग्ध वाहनों पर नजर बनाई जा रही है, इसी कड़ी में पुलिस ने कल रात शीशों पर काली फिल्म चढ़ी हुई काली स्कार्पियो को जब्त भी किया गया।

 इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए एसीपी अजीत सिंह ने बताया कि ढाबों पर संदिग्ध वाहनों पर नजर बनाई जा रही है। अपराध को रोकने के लिए लगातार गश्त की जा रही है। एक काली स्कॉर्पियो बिल्कुल ब्लैक थी उसको जब्त किया गया है, संदिग्ध व्यक्तियों पर भी नजर मनाई जा रही है ताकि अपराध को काम किया जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static