नू्ंह हिंसा के बाद पानीपत में अलर्ट, मंदिरों एवं मस्जिदों के बाहर पुलिस तैनात

punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 12:27 PM (IST)

पानीपत(सचिन शर्मा): हरियाणा के नूंह में बृजमंडल यात्रा के दौरान भड़ी हिंसा के बाद पूरे प्रदेश को अलर्ट किया गया है। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की धार्मिक यात्रा पर पथराव के बाद भड़की हिंसा की आंच अन्य जिलों में पहुंच रही है। जिसके चलते नूंह के आस पास के 5 जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इस कड़ी में पानीपत पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच हुई हिंसा के बाद जिले में मंदिरों और मस्जिदों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस की तैनाती की गई है।

पुलिस की इंटेलिजेंस विंग को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसके साथ ही पुलिस को असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने का निर्देश आला अधिकारियों ने दिया है। वहीं पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान दें, सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो व फोटो प्रसारित न करें। इसके साथ ही इस तरह के कंटेटों पर विश्वास न करें। पानीपत पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के तैयार है।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static