ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर पुलिस सतर्क, राजस्थान के लगते बाॅर्डर पर बढ़ाए जाएंगे नाके

punjabkesari.in Friday, Oct 01, 2021 - 10:28 AM (IST)

सिरसा(सतनाम): ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर राजस्थान के बाॅर्डर पर नाकों की संख्या बढ़ाई जाएगी। आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम के लिए हनुमानगढ़ ( राजस्थान ) व सिरसा पुलिस के बीच बातचीत का दौर जारी है। जरूरी जानकारियां व अपराधियों का डाटा आपस में शेयर किया जाएगा। ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए पुलिस पूरी तरह से सतर्क और सजग है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने मीडिया को दी।

पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव को फ्री एंड फेयर करवाने के लिए क्षेत्र की सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जा रही है। सीआरपीएफ की भी दो कंपनियां सिरसा में हैं जो ऐलनाबाद में भी सुरक्षा की जिम्मेवारी संभालेंगी। आदर्श आचार संहित का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राजनीतिक पार्टियों के कार्यक्रमों के दौरान किसानों द्वारा विरोध करने के सवाल पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। विरोध प्रदर्शनों पर विशेष नजर रखी जाएगी। जरूरत पड़ने पर स्पेशल कंपनियों की भी संख्या ऐलनाबाद में बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में जो केस दर्ज हुए हैं उनका भी डाटा तैयार किया जा रहा है। ताकि आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static