अवैध रूप से हो रही थी शराब की तस्करी, आबकारी विभाग ने पकड़ी 1200 पेटी

punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2026 - 10:15 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्वाल पहाड़ी नाके के पास एक बंद बॉडी टाटा ट्रक से 1200 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की है। बरामद शराब की कुल मात्रा 60 हजार बताई जा रही है। शातिरों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए गाड़ी में फर्जी दस्तावेज रखे थे, लेकिन आबकारी निरीक्षक की मुस्तैदी ने इस खेल का पर्दाफाश कर दिया।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

कागजों में गाड़ी नंबर अलग, मौके पर अलग आबकारी निरीक्षक अनिल श्योराण ने बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रक में अवैध शराब ले जाई जा रही है। जब ग्वाल पहाड़ी चौकी के पास ट्रक को रुकवाकर जांच की गई, तो चालक दयानंद ने जो दस्तावेज दिखाए, वे दूसरी गाड़ी के थे। इतना ही नहीं, क्यूआर कोड स्कैन करने पर पता चला कि यह शराब गुरुग्राम पश्चिम में बिक्री के लिए थी, जिसे अवैध रूप से फरीदाबाद ले जाया जा रहा था।

 

पुलिस की कार्रवाई पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है और ट्रक सहित शराब को कब्जे में ले लिया है। थाना डीएलएफ फेज-1 में आबकारी अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस अवैध नेटवर्क के मुख्य सरगना की तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static