हथियार के बल पर सरिए से भरा कैंटर लूटा, सवा 7 साल बाद आरोपी को पकड़ पाई पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2026 - 06:36 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): कैंटर के आगे गाड़ी अड़ाकर चालक से मारपीट कर उसका अपहरण करने और सरिए से भरा कैंटर लूटने के मामले में सवा 7 साल बीत जाने के बाद गुड़गांव पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने गुड़गांव से ही काबू किया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद उर्फ चवन्नी (उम्र-47 वर्ष) निवासी गांव सालंबा, जिला नूंह (हरियाणा) के रूप में हुई। आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

आरोपी से प्रारंभिक तौर की पूछताछ में सामने आया कि इसने (मोहम्मद उर्फ चवन्नी) हथियार के बल पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता/कैंटर चालक से उसकी गाड़ी को लूटने की वारदात को अंजाम दिया। लूट करने के बाद इसके अन्य साथी लोहे के सरिए से भरी कैंटर गाड़ी को नूंह मोबीन के पास लेकर गए जहां मोबीन ने आरोपी अल्ताफ को लोहे के सरिए 2 लाख रुपये में बेच दिए, जिनमें से इसको (मोहम्मद उर्फ चवन्नी) के हिस्से 30 हजार रुपये आए थे। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी मोहम्मद उर्फ चवन्नी पर चोरी करने, लूट करने व शस्त्र अधिनियम के तहत 10 केस गुड़गांव में, चोरी करने के तहत 1 केस राजस्थान में व चोरी करने व लूट करने के तहत 2 केस नूंह में पहले भी दर्ज हैं। मामले में पुलिस आरोपी मोबीन, अल्ताफ व आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लूटा गया कैंटर बरामद कर चुकी है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 

 

आपको बता दें कि 11 अक्टूबर 2017 को खेड़की दौला थाना पुलिस को एक व्यक्ति ने शिकायत के माध्यम से बताया कि यह एक कैंटर पर ड्राइवर की नौकरी करता है । 10 अक्टूबर 2017 को खुशखेड़ा राजस्थान से सरिया भरकर बुराड़ी दिल्ली के लिए चला था। जब यह रात करीब 11.30 बजे वाटिका फ्लाईओवर पर खेड़की दौला टोल टैक्स के पास पहुंचा तो एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर के चालक ने कार इसके कैंटर के आगे लगा दी व कार से 5 लड़के उतरे और 3 लड़के कंडक्टर साइड से व 2 लड़के ड्राइवर साइड से कैंटर के केबिन में घुस गए व हथियार के बल पर इसे दबोच लिया फिर वो लड़के वहां से कैंटर को वापिस मोड़कर ले गए और इसके साथ मारपीट करते हुए इसे मानेसर की तरफ ले गए फिर इसे उन लड़कों ने कैंटर से उतारकर स्विफ्ट कार में बैठा लिया व कैंटर को अन्य 1 लड़का ले गया। इसे कार में बैठाकर घुमाते रहे और इसे पंचगाव चौक उतारकर भाग गए। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static