नूंह में 50 लाख की अवैध शराब बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार, कट्टों में छिपा कर रहे थे सप्लाई
punjabkesari.in Tuesday, Jan 20, 2026 - 03:30 PM (IST)
नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह में KMP (कुंडली, मानेसर और पलवल) एक्सप्रेसवे पर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए करीब 50 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की है। यह शराब लकड़ी के बुरादे की आड़ में ट्रक-ट्राला में छुपाकर बिहार भेजी जा रही थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया है।
यह ऑपरेशन अपराध शाखा (CIA) तावडू की टीम ने निरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में धुलावट पुल के पास अंजाम दिया। पुलिस को पहले से गुप्त सूचना मिली थी कि शराब ठेकेदारों और वाहन मालिकों की मिलीभगत से KMP एक्सप्रेसवे के रास्ते बड़े पैमाने पर अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही CIA टीम ने KMP रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की।
जांच के दौरान एक पायलट गाड़ी को रोका गया, जिसमें सवार मंदीप और कुलदीप को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे एक ट्रक-ट्राला को पायलट कर रहे हैं, जिसमें अवैध शराब भरी हुई है। इसके बाद मानेसर की ओर से आ रहे ट्रक-ट्राला को भी रोक लिया गया और चालक बाबूलाल को काबू कर लिया गया।

कट्टों के नीचे छुपा रखी थी शराब
ट्रक की तलाशी लेने पर लकड़ी के बुरादे के करीब 400 कट्टों के नीचे छुपाकर रखी गई 1001 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इनमें रॉयल स्टैग, इम्पीरियल ब्लू और ओल्ड मोंक जैसे नामी ब्रांड शामिल हैं। जांच में यह भी सामने आया कि शराब की बोतलों के बैच नंबर मिटाए गए थे और ई-वे बिल सहित अन्य दस्तावेज फर्जी थे।
आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने शराब, ट्रक-ट्राला, पायलट वाहन और अन्य सामग्री कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम और बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। डीएसपी तावडू अभिमन्यु लोहान ने बताया कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)