पुलिस ने ठगी करने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, कैंट कंपनी का नकली आरओ बेचकर करते थे धोखाधड़ी
punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 04:54 PM (IST)

पलवल(रुस्तम जाखड़): शहर थाना पुलिस ने फर्जीवाड़ा कर असली आरओ बताकर नकली आरओ बेचने वाले दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। साथ ही आरोपियों से नकली आरओ व उससे संबंधित उपकरणों को बरामद किया है। साथ ही उन्हों कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि शहर थाना प्रभारी तेजपाल ने बताया की टीटू पुत्र देवदत्त ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया की वह आईपी कारवा कंपनी लो फर्म में इन्वेस्टिगेटर के पद पर तैनात है। उन्हें सूचना मिल रही थी की मदान रेफ्रिजरेशन के मालिक राजेश कुमार गर्ग व आरके इलेक्ट्रिकल के मालिक राकेश गर्ग नकली आरओ और उससे संबंधित उपकरण जैसे फिल्टर, मेम्ब्रेन इत्यादि को असली केंट कंपनी का बताकर ग्राहकों को ओरिजनल के रेटों पर बेचते हैं, जो ग्राहकों के साथ तो धोका है ही साथ ही कंपनी के नाम का भी दुरुपयोग कर रहे हैं और रेवेन्यू की चोरी कर रहे है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर कंपनी के अधिकारियों के साथ उक्त दोनों दुकानों पर छापेमारी की और दोनों दुकानों के मालिकों को नकली आरओ व उससे संबंधित उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके खिलाफ कॉपीराइट के तहत मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश कर दिया, जहां से उन्हें गहनता से पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)